When Sachin Tendulkar destroyed Australia by taking first Five Wicket Hauls | वनइंडिया हिंदी

2020-02-22 1,049

If Tendulkar failed with the bat against Australia in the first ODI of the 1998 Pepsi triangular series, he made up with this bowling to beat the mighty team from Down Under. India had set Australia a target of 310 runs. Tendulkar didn’t fare well with the bat as he departed for just eight runs. But, He responded brilliantly taking 5 wickets for 32 runs in his ten overs. He picked up the formidable Aussie middle order comprising of Steve Waugh, Michael Bevan, Darren Lehmann and Damien Martyn and helped India win by 41 runs.

सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान, महान बल्लेबाज, मास्टर ब्लास्टर जाने किन-किन नामों से सचिन तेंदुलकर को बुलाया जाता है. क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. सचिन के नाम क्रिकेट इतिहास में इतने रिकॉर्ड्स है कि आने वाली पीढ़ियां भी उनका हर रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकेगी. बल्ले से सचिन तेंदुलकर ने भारत को कई मैच जिताए हैं. अकेले दमपर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के फैंस को कई यादगार लम्हें दिए. लेकिन, क्या आपको पता है कि एक बार सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के दमपर नहीं बल्कि गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई थी. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.

#SachinTendulkar #Australia #AUSvsIND